मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने ढोली स्टेशन के पास मंगलवार रात छापेमारी कर तीन महिला और एक पुरुष शराब धंधेबाज को दबोचा। चारों के पास से टीम ने 21 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें सकरा थाना क्षेत्र के देदौल बैगन चौक निवासी फूल कुमारी देवी, सबिता देवी, सकरा वाजिद की रीना देवी और समस्तीपुर जिला के बईनी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी दिनेश महतो शामिल है। चारों उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर शहीद एक्सप्रेस से ढोली स्टेशन पर उतरे थे। वहां से गांव की ओर जा रहे थे। इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने चारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से शराब बरामद हुई। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया ह...