गोपालगंज, सितम्बर 26 -- सिधवलिया। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी कर 435 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बोलेरो और बाइक को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष श्याम नारायण प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज उसी गांव का अभय कुमार साह है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कैंप में 11 लोगों ने किया रक्तदान सिधवलिया, एक संवाददाता। महम्मदपुर अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच सह रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनौवर आलम ने फीता काटकर किया। मौके पर रक्त दाताओं ने 11 यूनिट रक्तदान किया। स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छह सदस्यी डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच की। जिसमें 120 लोगों की जांच ...