नवादा, मई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस का शराब तस्करी, निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तस्करों समेत सात आरोपितों को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया। मौके से कुल 813.5 लीटर देसी शराब बरामद की गयी। शराब परिवहन में प्रयुक्त तस्करों की एक कार भी इस दौरान जब्त कर ली गयी। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने परना डाबर के कलौन्दा में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 40 लीटर शराब जब्त कर ली गयी। वहीं काशीचक पुलिस ने बेलड़ गांव में छापेमारी कर 3.5 लीटर शराब बरामद किया। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इधर, परना डाबर माड़ से पुलिस ने एक कार से 720 लीटर देसी शराब बरामद किया। मौके से एक तस्कर को गिरफ्ता...