नवादा, जून 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस का जिले भर में शराब के विरुद्ध अभियान जारी है। इस क्रम में शराब तस्करी व बिक्री के अलावा शराब निर्माण के विरुद्ध पुलिस द्वारा कई जगहों पर गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। शनिवार की रात तक चली छापेमारी में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान शराब परिवहन के आरोप में तीन बाइक भी जब्त कर ली गयी। वहीं इस क्रम में कुल 250 लीटर के करीब शराब बरामद की गयी। इनमें 211 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब व 39 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने वारिसलीगंज के शेरपुर मरई मरघाटी के पास छापेमारी कर 39 लीटर के करीब विदेशी शराब जब्त कर लिया। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं मेसकौर पुलिस ने इलाके कोपिन मोड़ के समीप छापेमारी कर 60 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर लिया। ...