बक्सर, नवम्बर 16 -- प्राथमिकी टुड़ीगंज-चौगाईं मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह हुई कार्रवाई पुलिस को चकमा देकर आरोपी धंधेबाज भागने में हुए सफल कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव के समीप टुड़ीगंज-चौगाईं मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह पुलिस ने काफी मात्रा शराब बरामद किया। इस दौरान उसने 889 लीटर न केवल शराब पकड़ा, बल्कि मौके से 01 ट्रक, 01 बाइक व 01 मोबाइल भी जब्त किया। हालांकि, तमाम प्रयास के बावजूद धंधेबाज उसकी गिरफ्त में नहीं पाए और जवान हाथ मलते रह गए। शराब बरामदगी के इस मामले में धंधेबाजों के खिलाफ स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म पुलिस को दूरभाष पर गुप्त सूचना मिली कि टुड़ीगंज-चौगाईं मुख्य मार्ग पर नोनियापुरा गांव के समीप कुछ लोग ट्रक से शराब उतार रहे है...