अररिया, मई 25 -- जोगबनी। जोगबनी आईसीपी पर तैनात 56वीं वाहिनी के एसएसबी जवानों ने नेपाल से ट्रक पर शराब की बोतलें रखकर ला रहे दो आरोपी को कब्जे में ले करवाई करते हुए स्थानीय थाना के हवाले किया है । ट्रक से 10 बोतल लग्जरी शराब बरामद हुई है। ट्रक में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई पार्टी कमांडर आर कुमार के नेतृत्व में किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नसीम अंसारी और एसके बादशाह के रूप में हुई है। दोनों वर्धमान, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। एसएसबी ने शराब, ट्रक और दोनों आरोपियों को जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया है। जोगबनी पुलिस ने थाना कांड संख्या 58/025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...