गोपालगंज, नवम्बर 10 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को यूपी-बिहार सीमा पर चलाए गए अभियान में 1191 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने बलथरी, कोटनरहवां चेकपोस्ट, गोपालपुर के सोनहुला तिनमुहानी और विश्वम्भरपुर थाने के काला मटिहनिया गांव में छापेमारी की। इस दौरान तस्करों की तीन बाइक भी जब्त की गई, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने के पचरासी गांव निवासी मनीष यादव, कुचायकोट थाने के रामगढ़वा गांव निवासी योगेन्द्र भगत और रामप्रवेश के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि यूपी-बिहार सीमा पर अवैध शराब की रोकथाम को लेकर लगातार वाहन ...