छपरा, दिसम्बर 28 -- तरैया । थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर डबरा नदी के किनारे शराब बेचते हुए शराब विक्रेता महेश प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाने के पुअनि अजय कुमार ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उसके पास से दो लीटर देसी शराब बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालू के अवैध परिवहन में 15 ट्रैक्टर व एक ट्रक जब्त, 3 अभियुक्त गिरफ्तार छपरा ,हमारे संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सीनियर एसएसपी के निर्देश पर बालू कारोबार करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। अवैध बालू के परिवहन, भंडारण एवं कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध सघन विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कुल 15 ट्रैक्टर एवं 1 ट्रक को पकड़ा गया। गरखा थाना पुलिस ने 5 ट्र...