मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाने की पुलिस ने शराब के धंधे के साथ कारतूस की तस्करी के रैकेट का खुलासा किया है। शराब धंधेबाज अब शराब के साथ अपराधियों को गोली की भी सप्लाई कर रहे हैं। अहियापुर पुलिस ने मुस्तफापुर में हरिलाल भगत के ठिकाने पर मंगलवार की देर रात गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की। आरोपित के घर के बगल में लीची के बागीचे से अलग-अलग एक बोरे में रखी गई 1079 बोतल शराब बरामद की। वहीं, बगल में स्थित हरिलाल के घर की तलाशी ली गई तो एक बैग से कारतूस के दो डिब्बे मिले, जिनमें 10 गोलियां मिलीं। हालांकि धंधेबाज फरार हो गए। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर मामले में हरिलाल के साथ ही मधु छपरा गांव के शशि कुमार और विक्की कुमार की इस धंधे में संलिप्तता पाई। तीनों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष...