मुजफ्फरपुर, मई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी, तुर्की और मनियारी इलाके में कार्रवाई कर एक महिला सहित शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। जबकि, एक होम डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है। उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में केरमा निवासी दौलत देवी, फुलवरिया निवासी डिलीवरी ब्वॉय छोटू पंडित, खरौनाडीह निवासी अवधेश सहनी शामिल हैं। अवधेश के पास से चार लीटर देसी चुलाई शराब, दौलत देवी के पास से दो लीटर देसी शराब, छोटू पंडित के पास से एक बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है। अवधेश और दौलत को घर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि छोटू को फुलवरिया से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह शराब की बोतल लेकर होम डिलीवरी करने जा रहा था। आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्त...