पूर्णिया, मई 31 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए बीस बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जबकि पुलिस कार्रवाई को देखते हुए दो महिला शराब तस्कर मौके से भागने में सफल हो गयी। गिरफ्तार शराब तस्कर नगर पंचायत अंतर्गत भवनदेवी टोला निवासी वकील चौधरी का पुत्र अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भवनदेवी टोला में शराब तस्करों के द्वारा अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक चंद्रभूषण प्रसाद सिंह को सदलबल के साथ छापेमारी के लिए भेजा। छापेमारी के दौरान पुलिस अधिकारी ने शराब तस्कर अनुज कुमार उर्फ अंकित कुमार को 20 बोतल शराब के...