गोपालगंज, नवम्बर 11 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि जिला पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बलथरी चेकपोस्ट सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 411 लीटर शराब के साथ एक कार व तीन बाइक को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में कुचायकोट प्रखंड के माधोमठ गांव के मुन्ना कुमार, हेमबरदाहा के उमेश यादव, बरौली के कमालपुर गांव के जीतेन्द्र कुमार व अमरेन्द्र कुमार, यूपी के तरेया सुजान थाने के हरखुआ चर्तुभुज गांव के आदित्य कुमार मिश्रा, हफुआ चौक बलिराम गांव के जीतु कुमार व शहर के सरेया वार्ड 6 के संतोष कुमार शामिल हैं। सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम ने मांझागढ़ के दानापुर मोड़, शहर के हनुमानगढ़ी स्...