भभुआ, फरवरी 29 -- भभुआ। ककरैत चेक पोस्ट के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने दो लीटर बीयर शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में यूपी के चंदौली जिला के धिना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी मोहम्मद मुख्तार के पुत्र मोहम्मद साहिल तथा मोहम्मद इस्माइल अली के पुत्र मोहम्मद तैय्यब अली शामिल हैं। चेकपोस्ट के पदाधिकारी भरत झा बताया कि जांच के दौरान दोनों को पकड़ा गया।भगवानपुर पुलिस ने कसेर से वारंटी को पकड़ा भगवानपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने कसेर गांव से एक वारंटी को गुरुवार को उसके घर से पकड़ा है। पकड़ाया वारंटी अमीत दुबे कसेर गांव निवासी सत्यनारायण दुबे का पुत्र है। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अमीत के खिलाफ न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था, जिसके आलोक में उसे पकड़ा गया। समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराकर उसे ...