शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर में पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए। अगर यकीन नहीं आता है तो पिछले महीने का आंकड़ा देख लिया जाए। जिले में शराब प्रेमियों ने बिक्री के सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए प्रदेश के टॉप टेन में जिला शामिल हो गया है। जिले में रिकार्ड तोड़ बीयर तथा देशी शराब की बिक्री हुई है, बढ़े हुए राजस्व को जिसको लेकर आबकारी आयुक्त द्वारा जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश का उत्साहवर्धन किया गया है। शराब पीने के पिछले वर्ष की तुलना में देसी शराब व बीयर दोनों पीने वालों की संख्या में भारी वृद्धि देखने को मिली है। जिससे जनपद प्रमुख 10 जनपदों में शामिल है। देसी शराब गटकने के मामले में पहले स्थान पर आजमगढ़, दूसरे पर सीतापुर, तीसरे पर बदायूं तथा चौथे पर शाहजहांपुर जिला रहा है। वहीं बीयर पीने में कानपुर नगर पहले स्थान पर दूसरे...