कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के गिरिया खालसा गांव में बुधवार रात शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। गिरिया खालसा गांव निवासी 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र दुर्गा बुधवार रात गांव के ही दीपलाल के साथ चौराड़ीह गया था। लोगों ने बताया कि दोनों ने वहां शराब पी। शराब पीकर दोनों जब वापस गांव लौट रहे थे तो रास्ते में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी धीरे-धीरे विवाद में बदल गई और इसी दौरान आरोप है कि दीपलाल ने अचानक चाकू निकाल कर दिनेश के गर्दन पर वार कर दिया। वार इतना तेज था कि दिनेश मौके पर ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और वहां अफरा-तफरी म...