अलीगढ़, जुलाई 1 -- शराब के विवाद में दोस्त ने ही की थी इलेक्ट्रीशियन की हत्या -हत्या कर शव को बैड में छिपाया, अगले दिन पिता की मदद से फेंका -आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे दोनो आरोपी -सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हमदर्द नगर में बोरे में बंद मिला था शव -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हमदर्द नगर में शराब के विवाद में दोस्त ने ही इलेक्ट्रीशियन की हत्या की थी। शव को बैड में छिपा दिया था। पिता की मदद से बोरे में बंद कर शव को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। सोमवार को दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, बन्नादेवी थाना क्षेत्र के कोयले वाली गली निवासी राजीव सिंघानियां इलेक्ट्रीशियन था। बीते 23 जून को हमदर्द नगर ...