मोतिहारी, मई 5 -- मोतिहारी, निसं। जिले के भेलाही थानाध्यक्ष पर एसपी ने कार्रवाई की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि शराब के विरुद्ध और अवैध वसूली की शिकायत आ रही थी। जिसकी जांच प्रशक्षिु डीएसपी शप्रिा राजपूत से कराई गई। इसमें थानाध्यक्ष की भूमिका संदग्धि पाई गई। इसके आधार पर भेलाही थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के विरुद्ध लापरवाही महंगी पड़ेगी। सभी थानों की समीक्षा की जा रही है। शराब माफिया से मिलीभगत पाए जाने पर चौकीदार से लेकर थानेदार तक जेल भेजे जाएंगे। इसके साथ ही इंस्पेक्टर और डीएसपी कार्यकलाप की भी समीक्षा की जा रही है। अपराध का उद्भेदन नहीं होने पर और गंभीर कांड हत्या, लूट जैसे पुराने कांडों के नष्पिादन में शिथिलता पर डीएसपी के ऊपर भी कारवाई क...