बरेली, सितम्बर 28 -- नवाबगंज। शराब पीने के लिए रुपये न देने पर गुस्साए बेटे ने एक साथी के साथ पिता की पिटाई कर दी। पिता ने बेटे और उसके साथी के खिलाफ नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। क्षेत्र के रहमतुल्लापुर गांव में रहने वाले कांता प्रसाद के मुताबिक गुरुवार को उनका बेटा राजीव गंगवार उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांग रहा था। उन्होंने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इस पर गुस्साया राजीव कुछ देर बाद अपने एक साथी के साथ घर आया और उनसे गाली गलौज करने लगा। उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने उनसे मारपीट की। राजीव ने सिर पर बंका मारकर उन्हें घायल कर दिया। चीख पुकार पर पड़ोसी आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...