फतेहपुर, फरवरी 19 -- फतेहपुर, संवाददाता। गांव में साफ-सफाई करने के दौरान सफाई कर्मी से शराब के लिए रुपये की मांग करने वाले युवक ने रुपये न मिलने पर गाली गलौज कर पीट दिया। सफाई कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। हथगाम थाना क्षेत्र के गाजीपुर कला निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह क्षेत्र की ग्राम पंचायत चकशाह फिरोज में कार्यरत है। प्रतिदिन की भांति 17 फरवरी को सुबह आठ बजे से गांव में नाली व रास्ते की सफाई कर रहा था। दोपहर दो बजे अजीत के घर के पास रास्ते की सफाई कर रहा था। तभी उसी गांव का गुलशन पास आया शराब पीने के लिये पैसा मांगा। पैसे देने से मना करने पर गाली गलौज करने लगा और पकड कर वहीं जमीन पटक दिया और लात घूसों से मारता रहा फिर भी मन ना भरने पर झाडू का डंडा निकाल कर मारने लगा इतने में शोर सुन कर पंचा...