कानपुर, जनवरी 15 -- चकेरी। बाबूपुरवा में आरोपितों ने शराब के लिए रुपये न देने पर एक युवक को पीटा। साथ ही युवक के सिर पर कांच की बोतल से वार कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने बाबूपुरवा थाने में मामला दर्ज कराया है। बाबूपुरवा के बगाही निवासी विजय उर्फ बब्लू पासवान के अनुसार, 11 जनवरी की रात को वह पेट्रोल पंप वाली गली से पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान मुहल्ले में रहने वाले सूरज राजपूत ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया और शराब के लिए पांच सौ रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर आरोपितों ने गालीगलौज की। विरोध करने पर आरोपितों ने विजय से मारपीट की। साथ ही सिर पर कांच की बोतल से वार कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा होने लगे तो आरोपित मौके से भाग निकले। बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि सूरज और ...