पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बा निवासी पंकज जायसवाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 19 मई को शाम सात बजे वह अपनी मैजिक से आसाम चौराहे पर आया था। वहां पर नौगवां पकड़िया निवासी रामू नाम का युवक उसे मिला। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर गाली गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...