कानपुर, सितम्बर 28 -- सरसौल। महाराजपुर में शराब के लिए रुपये न देने पर आरोपित बेटे ने अपनी मां को पीटा। सूर्यखेड़ा गांव निवासी विद्यावती के अनुसार बीती 24 सितंबर की शाम को बेटा दिनेश पड़ोस में रहने वाले रिंकू उर्फ रामनरेश और नन्ही के बहकावे में आकर उनसे शराब के लिए रुपये मांगने घर पहुंचा। मना करने पर आरोपित ने उनसे मारपीट की और उन्हें नाले में फेंक दिया। इससे उनका कंधा टूट गया। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...