मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। शराब के लिए पैसे न देने पर तीन साथियों ने सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी मजदूर के साथ मारपीट कर दी। ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के गौतमनगर निवासी लवीपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह फर्म में मजदूरी करता है। लवी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9:40 बजे वह काम पर से घर लौट रहा था। उसके साथ छोटू, आकाश और अभिषेक भी थे, जो साथ में काम करते थे। लवीपाल के अनुसार, गुरुवार को ही उन्हें फर्म से पैसे मिले थे। लौटते समय तीनों ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पीड़ित के अनुसार उसने मनाया किया तो आरोपियों ने मारपीट कर गाली गलौज की। इतना ही नहीं आरोपी अभिषेक ने ईंट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। अन्य दोनों आरोपियों ने भी मारपीट की। एसएचओ मनीष सक्स...