कानपुर, दिसम्बर 6 -- चकेरी। सनिगवां के सजारी गांव में आरोपितों ने बाइक सवार युवक को रोका और शराब पीने के लिए दो हजार रुपये मांगे। पीड़ित के मना करने पर आरोपितों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा। साथ ही ईंट पत्थर भी चलाये। जिससे युवक घायल हो गया। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। महाराजपुर के बौसर गांव निवासी जय सिंह के अनुसार बीती पांच सितंबर 2025 को उनका भतीजा आशीष सिंह अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से बाइक से वापस घर लौट रहा था।सजारी में अलकनंदा के कट के पास गांव के करन राजपूत और मनीष राजपूत ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आशीष को रोक लिया और उससे शराब पीने के लिए दो हजार रुपये की मांग करने लगे। आशीष के मना करने पर आरोपितों ने उसे लाठी डंडों से मारापीटा। आशीष जान बचाकर भागा। तभी आरोपितों ने उस पर ईंट पत्थर च...