कानपुर, अप्रैल 12 -- चकेरी। जगईपुरवा में शराब के लिए रुपये न देने पर आरोपितों ने युवक को पीटा। साथ ही सिर पर सरिया और कट्टे की बट से वारकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जगईपुरवा निवासी राहुल कठेरिया प्राइवेटकर्मी हैं। उनके अनुसार उनके इलाके के मलखान, भोला चौहान, आदर्श राजपूत, अनमोल राजपूत, बिल्ला का भांजा वासू कानी और आदिल एक दर्जन साथियों के साथ शराब पीकर इलाके में नशेबाजी करते हैं। राहुल ने बताया, इससे पहले भी आरोपित उनसे शराब के लिए रुपये की मांग कर चुके हैं। इसके चलते आरोपितों के भय से उन्होंने रुपये दे दिए थे। आरोप है कि नौ अप्रैल की रात को वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी आरोपितों ने उन्हें रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपितों ने पीटा। स...