नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, व. सं.। मैदानगढ़ी इलाके में दो बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर एक शख्स से उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित 20 वर्षीय हुसैन मोहम्मद असोला में शनिधाम के पास रहता है। छह अक्तूबर की सुबह 11 बजे वह छतरपुर मेन रोड पर काम की तलाश में बैठा था। इसी दौरान उनके पास दो व्यक्ति आए। दोनों ने उनसे शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पीड़ित के इनकार करने पर दोनों उसका मोबाइल फोन और जेब में रखे रुपये लूटकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...