सीतापुर, अक्टूबर 31 -- झरेखापुर, संवाददाता। कोतवाली देहात के नानकारी में दबंगों ने बीच सड़क घेरकर मेडिकल स्टोर संचालक पर जमकर लाठी बरसाई। बीच बचाव कर रहे उसके भाई को भी पीटा। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित का आरोप है कि शराब के लिए रुपये देने के विरोध पर आरोपियों ने उनपर हमला किया है। पिटाई का यह वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली देहात के पुरैना रामकोट निवासी विनीस कुमार नानकारी में पश्चिम रोड पर कृष्णा मेडिकल स्टोर चलाते हैं। विनीस में मुताबिक गुरुवार को वह अपने भाई रोहित के साथ मेडिकल स्टोर पर थे। देर शाम को वह दुकान बंद कर सोहित के साथ बाहर निकले। बाइक से वह आगे बढ़े ही थे तभी कोतवाली देहात के चौंबा निवासी फकीर...