हाथरस, जुलाई 3 -- हाथरस। कस्बा मुरसान के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित बगीची पर युवक को रोक कर मारपीट की गई। इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी लकी पुत्र मोहन सिंह 28 जून की दोपहर को करीब 2:30 बजे अपने गांव से मुरसान बाजार आ रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मुरसान रेलवे स्टेशन के पीछे बगीची के पास कपिल उर्फ कन्हैया निवासी छोटुआ, रोहित निवासी शीतला, दीपू चौधरी ने एकराय मशवरा होकर लकी को रोक लिया। आरोप है कि आरोपियों ने लकी से शराब के लिये पैसे मांगे। जब पैसे नहीं दिये तो मोबाइल फोन जबरदस्ती छुड़ाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने बगीची में पड़े हुए डंडों से लकी को नीचे गिराकर मारपीट की। मारपीट में घायल युवक अपनी शिकायत लेकर प...