मेरठ, अगस्त 2 -- खरखौदा क्षेत्र में शराब के पैसे ना देने पर हापुड़ के किशोर को कुछ लोगों ने चाकू से गोद दिया। आरोपी उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। हापुड़ के मोहल्ला नबीकरीम स्थित चंडी मंदिर रोड निवासी कविता ने शुक्रवार को खरखौदा थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 24 जुलाई को उसके पास का रहने वाला सचिन अपनी रिश्तेदारी में सिंदारा देने आ रहा था। सचिन ने उसके नाबालिक बेटे को अपने साथ ले लिया। लौटते हुए सचिन ने उसके बेटे से शराब के लिए रुपए मांगे। बेटे ने इनकार किया तो सचिन में अपने साले के साथ मिलकर उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी उसे गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। होश आने पर किशोर ने उन्हें जानकारी दी। वह उसे लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें टरका दिया। एसपी ...