कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में शराब के लिए पैसे न देने पर दबंग परिवार ने युवक को बेरहमी से पीट लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने तीन महिला समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कराई। गीता नगर ओ ब्लॉक निवासी हिमांशु चौहान की तहरीर के अनुसार मोहल्ले में खुली मैगी की दुकान में काम करने वाला रोहित उर्फ छोटू अक्सर शराब पीने के लिए पैसे मांगता है। शनिवार की रात को भी मांग की, विरोध करने पर रोहित समेत अखिलेश सिंह, मनोज चौहान, आयुष, शुभ चौहान, अभय, अंजू, रेनू व अर्चना चौहान ने गाली-गलौज कर बेरहमी से पीटा। इलाकाई लोगों के आने पर आरोपित धमकी देकर भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच की जा रही है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...