मिर्जापुर, अगस्त 2 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कला गांव निवासी सुनीता शनिवार को थाने में तहरीर देकर गांव निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप हैकि गांव निवासी रंजीत ने रमाशंकर से सोठिया चौराहा पर शराब के लिए पैसा मांग रहा था। मना करने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने गए पति राजू समेत तीन लोगों मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...