लखीमपुरखीरी, जून 28 -- शहर के मोहल्ला ईदगाह में घरेलू हिंसा का एक मामला सामने आया है। शराब पीने के लिए पैसे न देने पर पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पिटाई कर दी। गाली-गलौज की और गैस सिलेंडर खोलकर आग लगाने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता सिया शुक्ला पत्नी लकी उर्फ सूरज शुक्ला का कहना है कि 27 जून शुक्रवार की शाम उसके पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो पति भड़क गया और लात-घूंसों तथा डंडों से बेरहमी से पीटने लगा। इस हमले में सिया के माथे पर गहरी चोट आई और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं। सिया ने अपने मायके फोन किया, जिसके बाद उसका भाई सुमित त्रिवेदी निवासी ग्राम उदना, थाना पुवायां शाहजहांपुर वहां पहुंचा। सिया के अनुसार, जब भाई ने पति को समझाने की कोशिश की तो उस...