मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- शराब के लिए पैसे न देने पर देवर ने भाभी से गाली गलौज और मारपीट कर दी। आरोपी ने नुकीली चीज से वार करके महिला को घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के काजी की सराय जाटव बस्ती निवासी विमलेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 अक्तूबर को दवर भूरे उनसे शराब के लिए पैसे मांग रहा था। पीड़िता के अनुसार उसने पैसे देने से मना किया तो देवर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया। आरोपी ने किसी नुकीली चीज से वार किया, जो पीड़िता के गले और हाथ पर लगाया। पीड़ित के खून निकलने लगा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। इस संबंध में एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरो...