बागपत, जून 9 -- शराब पीने के लिए पैसे न देने पर तीन युवकों ने खेत पर काम कर रहे किसान पर हमला बोल दिया। हमले में किसान गंभीर रूप में घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुत्र के मौके पर पहुंचने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल किसान का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। बंदपुर गांव में राजेश कुमार परिवार के साथ रहता है। राजेश के पुत्र आशु ने बताया कि गत दिवस उसके पिता राजेश कुमार अपने खेतों पर रात्री के समय काम कर रहे थे। तभी गांव के ही लोकेश, संदीप और सुधीर उनके खेतों पर पहुंचे। आरोप लगाया कि खेतों पर पहुंचने के बाद उन्होंने मेरे पिता से शराब पीने के लिये पैसें मांगे, पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने उसके पिता की...