फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। पर्वतीया कॉलोनी रह रहा एक युवक शराब के लिए पैसा नहीं मिलने पर बुधवार दोपहर अपने ही घर में आग लगा दी। गनीमत रहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। सारन थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई है। उसके पिता चिरंजी लाल ने बताया कि उन्हें हाल ही में ऋण के रूप में कुछ पैसा मिला है। बेटा दर्शन उन पैसों को मांग रहा था। वह शराब पीने का आदी है। ऐसे में उसकी मां ने उसे पैसे नहीं दिए। इसपर वह घर में कहासुनी शुरू कर दी और कुछ देर शांत बैठने के बाद वह माचिस लेकर अपने घर में आग लगा दी। इससे घर में अफरातफरी का माहौल हो गया। पड़ोसी घर से निकलता धुंआ देखकर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पर ...