मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव में शुक्रवार की देर रात शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मनोज महतो (38) ने पत्नी रूबी देवी (35) को पीट-पीटकर मार डाला। पहले रूबी देवी को जमीन पर कई बार पटका। उसके बाद दम तोड़ने तक उसकी पिटाई करते रहे। सूचना पर थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस, दारोगा कृष्णकांत मिश्रा, मुखिया मुकुंद कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन की। आरोपित मनोज महतो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...