सासाराम, मार्च 16 -- डेहरी, हिन्दुस्तान टीम। होली के दिन शराब पीने के लिए पैसा मांगने पर नहीं देने पर मारपीट की प्राथमिकी एससी-एसटी थाने में दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में नोखा थाना क्षेत्र के कदवां स्थित जगरनाथ टोला निवासी दिनेश्वर राम ने एससी-एसटी थाने में करीब डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया कि वह अपने घर में थे और इसी बीच गांव के बजरंगी महतो, धर्मेन्द्र महतो, सत्येंद्र महतो, अंकित महतो, आदित्य कुमार, पिंटू महतो, संतोष महतो शराब के नशे में धुत्त होकर घर में घुस गए। शराब पीने के नाम पर जबरन पांच हजार रूपये मांगे। नहीं देने पर उनकी बहू को जबरन रंग लगाने के बहाने पटक दिए। उसके साथ अभद्रता की। जिससे वह अर्द्धनग्न हो गई। जब उनका पुत्र बचाने दौड़ा तो उसे पकड़ कर बाहर ले गए और मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस बीच आरोपित...