कुशीनगर, जुलाई 20 -- पडरौना(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद पडरौना कोतवाली क्षेत्र स्थित जंगल बकुलहा ब्रह्मस्थान के समीप शनिवार को शराब के लिए गहने बंधक रखे जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इस दौरान पत्नी ने पति के सिर पर डंडे प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पति की हत्या की आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जंगल बकुलहा ब्रह्मस्थान निवासी श्री का पुत्र लालचंद (40) शराब का आदती था। उसकी इस लत को लेकर पति-पत्नी में अकसर विवाद होता रहता था। शाम ढलते ही वह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचता था जिसे लेकर उसकी पत्नी किरन से कहासुनी होती थी। शनिवार की शाम लालचंद शराब पीने के लिए पत्नी किरन के गहने बेचने के लिए ले जा रहा था। पत्नी ने उसे र...