बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद के चांदौक निवासी अकुल शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि देर रात वह अपनी दुकान पर था तभी अज्ञात लोग मौके पर आ गए और उससे शराब की मांग करने लगे। इनकार करने पर उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और ईंट पत्थर से हमला कर दिया। आरोपियों में सेंट्रो और बलेनो कार, एक बाइक को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने रवि और संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...