वरिष्ठ संवाददाता, अगस्त 17 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में इंदिरानगर के चांदन गांव में शराबी पति की हरकतों से त्रस्त होकर महिला ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पति की हत्या से दो दिन पूर्व महिला ने अपने बच्चों को बहाने से पैतृक आवास सीतापुर भेज दिया था। मूल रूप से सीतापुर के मछरेहटा निवासी 35 वर्षीय मौजी लाल प्राइवेट नौकरी करता था। यहां इंदिरानगर के चांदन गांव में नानी होटल के पास पत्नी सरोजनी देवी, बेटे अंकुल और बेटी के साथ रहता था। मौजी लाल शराब का लती था। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार देर रात मौजी लाल नशे में धुत होकर घर पहुंचा था। पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों सो गए। शनिवार दोपहर फिर वह नशे में पहुंचा। दोनों के बीच फिर विवाद हुआ था। यह भी ...