गुड़गांव, सितम्बर 21 -- रेवाड़ी। शराब के रुपये मांगने पर ठेका कर्मचारी का सिर फोड़ने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने शराब ठेके में तोड़फोड़ की। इस दौरान एक महिला ने शराब ठेके के गल्ले से रुपये चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला 18 सितंबर का है। गांव रोहड़ाई निवासी सुनील ने बताया कि वह किशनगढ़ बालावास के शराब ठेके पर काम करता है। रात को शरबा ठेके पर बालावास जमापुर निवासी नितेश उर्फ टिंडा आया था। उसने शराब का अध्धा ले लिया। जब रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। जब शराब का अध्धा वापस मांगा तो नितेश शराब ठेके में घुस गया। उसने उसके सिर में अध्धा मार दिया। इससे उसका सिर फट गया। इसके बाद उसने ठेके में लगे टीवी को तोड़ दिया। कूलर और कैमरा तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में नितेश को गिरफ्तार कर लिया है। रविव...