लखनऊ, नवम्बर 21 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के माढ़रमऊ कला गांव में शराब के लिए रुपये न देने पर पति नन्हकऊ ने सिलबट्टे से सिर कूचकर 58 वर्षीय पत्नी नन्ही देवी को मार डाला। इसके बाद खून से लथपथ पड़ी पत्नी के पास ही वह बैठा रहा। ड्यूटी से दामाद लौटा तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नन्हकऊ मूल रूप से उन्नाव जनपद के असोहा के समाधा गांव निवासी है। डेढ़ साल से यहां पत्नी संग बेटी और दामाद रवि रावत के यहां रहता था। रवि एक निजी स्कूल में वैन चलाता है और पत्नी एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शुक्रवार सुबह वह दोनों काम पर चले गए थे। रोजाना की तरह नन्ही देवी और नन्हकऊ घर पर अकेले थे। नन्हकऊ शराब पीने का आदी है। रवि के मुताबिक जब वह ड्यूटी पर जा रहा था उस समय भी पापा, ...