पीलीभीत, जुलाई 23 -- फ्री में शराब लेकर भागे ईको चालक को रोकना कैंटीन संचालक को भारी पड़ गया। ईको चालक कैंटीन संचालक को 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े कई लोग भी चपेट में आने से बच गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ईको चालक को हिरासत में लेकर ईको को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर सड़क पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के समीप स्थित एक शराब की दुकान पर मंगलवार शाम साढ़े छह बजे एक ईको चालक शराब लेने पहुंचा। शराब लेने के बाद उसने रुपए नहीं दिए और ईको में बैठकर चलने लगा। यह देखकर कैंटीन चालक मोहल्ला बागगुलशेर खान निवासी कृष्णा ने विरोध करते हुए रुपए मांगे। जिस पर ईको चालक ने ईको स्टार्ट कर वहां से भागने का प्रयास किया। कैंटीन संचालक के रोकने पर ईको चालक उसको पकड़ कर खींचता ह...