फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- शिकोहाबाद में शराब के रुपये देने से मना करने पर दुकान स्वामी व उसके भाई के साथ जमकर मारपीट कर दी। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। शाहरुख पुत्र अंसार अहमद निवासी मोहल्ला गढ़ैया की मोहल्ले में रील बटन की दुकान करता है। 30 जुलाई की रात वह अपनी बाइक से अपने मौसी के बेटे शोएब पुत्र जुबैर निवासी मोहल्ला पजाया रुकनपुरा के साथ मोहन डेरी आवास विकास कालोनी से घेवर लेने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में विवेक, अमन शूटर, हिमांशु निवासी आवास विकास कालोनी, सनी, अभिषेक निवासी लक्ष्मी नगर शराब के नशे में धुत होकर रास्ते में रोककर शराब मांगने लगे। जब शराब के लिए मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज की। 5 लोगों ने लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...