कटिहार, फरवरी 17 -- कटिहार। उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में 2598 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पिछले 12 माह में भेजा गया है। बावजूद शराब का कारोबार रूक नहीं रहा है। हाालंकि उत्पाद विभाग निरंतर प्रयास कर रही है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर दिसंबर तक जिले के 13342 छापेमारी कर 1130 अभियोग पत्र दायर किया गया है। छापेमारी के क्रम में 2598 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 10 लोग छापेमारी के क्रम में टीम को चकमा देकर फरार हो गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभियान के क्रम में 78 विभिन्न जगहों से विदेशी व देशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले में 78 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पिछले बाहर माह में 37422.93लीटर विभिन्न प्रकार का शराब जब्त किया गया है। वहीं शराब लेकर आने वाले करी...