समस्तीपुर, अगस्त 7 -- वारिसनगर। शराब के मामले में फरार चल दो धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार ने पुलिस बल के साथ फरार धंधेबाज मुन्ना सिंह को किशनपुर बैकुंठ गांव से जबकि दूसरा आरोपी हायाघाट थाना क्षेत्र के धोबोपुर बंसारा गांव के त्रिलोक चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इधर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दो माह पूर्व किशनपुर बैकुंठ गाछी स्थित झाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया था उस समय से दोनों धंधेबाज फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...