मुरादाबाद, जुलाई 27 -- शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर सगे भाई ने अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर युवक और उसकी पत्नी को पीट दिया। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला अडियल महादेव लालबाग लगी नंबर-1 निवासी सुरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 जुलाई को रात करीब 9 बजे वह घर में पत्नी रामवती के साथ खाना खा रहा था। उसी समय सगा भाई रमेश, उसका बेटा अमन और रामपुर निवासी उसका दामाद मुकेश उनके घर आ गए। सुरेश के अनुसार आते ही तीनों ने शराब पीने के लिए रुपये देने को कहा। पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसमें सुरेश और उसकी पत्नी रामवती चोटिल हो गए। बाद में लोग एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से भाग निकले। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर...