प्रयागराज, अप्रैल 24 -- प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरफपुर गांव में एक शराब युवक ने अपने ही मां को लाठी से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि शराब के पैसे नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर युवक ने जघन्य वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद परिजनों व आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, असरफपुर गांव निवासी चंद्रपाल और उनकी पत्नी 55 वर्षीय लीलावती के अलावा दो बेटे अंजीस व रंजीत थे। बड़ा बेटा अंजीस शराब पीने का आदी है। 10 साल पहले उसकी शराब की लत और आए दिन मारपीट की वजह से पत्नी छोड़कर चली गई थी। आरोप है कि बीते मंगलवार की रात लीलावती व उनका बड़ा बेटा अंजीस घर पर थे। इसी बीच अंजीस अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। मां लीलावती के मना करने पर आक्रोशित अंजीस ने समीप...