दरभंगा, जून 11 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन पंचायत के बसौली गांव निवासी जीवछ यादव के पुत्र महानंद यादव को पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी में पाली बाजार में एसएच 88 के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाने में शराब के मामले में प्राथमिकी दर्ज था तथा वह इस मामले 2022 से फरार चल रहा था।इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी महानंद यादव थाना क्षेत्र के बसौली गांव का रहने वाला है। वह अवैध शराब के एक पुराने मामले में वर्ष 2022 से ही फरार चल रहा था। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...