छपरा, जून 9 -- सोनपुर। संवाद सूत्र सोनपुर थाने के पहलेजा शाहपुर दियारा में सोमवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब के एक पुराने मामले में बीते चार साल से फरार चल रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनंदन ने पुलिस बल के सहयोग से किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी रौशन कुमार सोनपुर थाने के पहलेजा शाहपुर दियारा का रहने वाला है। वह अवैध शराब के एक पुराने मामले में वर्ष 2021 से ही फरार चल रहा था। उसे मंगलवार को छपरा जेल भेजा जायेगा। मारपीट की घटना में 12 नामजद, तीन गिरफ्तार मशरक। एक संवाददाता मशरक के अरना गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला समेत आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए । उन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मशरक में...